हां मैं सेटलमेंट पटवारी हूं....
सर्वेयर कहूं? भूमापक कहूं? या अमीन कहूं.........???
Arrrree छोड़ो भी..... मैं जरीब वाला पटवारी हूं....
हां... मैं सेटलमेंट पटवारी हूं.....
बतलाता हूं जब बड़े चाव से कि मैं सेटलमेंट पटवारी हूं...
चर्चा बन जाता हूं गांव गवाड़ में, कि मैं कौनसी बीमारी हूं....
ये सेटलमेंट क्या होता है????
क्या मैं कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी हूं???
दिखलाता हूं फिर आई कार्ड....
देखो दादा, मैं भी नोकर सरकारी हूं....
हां , मैं सेटलमेंट पटवारी हूं.....
कितनी मिलती है तनख्वाह तुमको....??
ऊपर से कितना कमाते हो...??
कलक्टर होते हो तुम तो गांव के....??
कोनसा जिला?कौनसी तहसील ?कोनसे हल्के के पटवारी हो??
क्या बतलाऊं दादा तुमको.....14600 है तनख्वाह मेरी....
440 मेरा RGHS कट जाता, 700 GPF में कटवाता हूं...
सेलरी आती नहीं टाइम पर, किराया भी घर से मंगवाता हूं...
झूठी हंसी लाकर चहरे पर...बड़े घमंड से कहता हूं...
हल्का हुल्का नहीं हूं दादा,
अकेला सैंकड़ों राजस्व वालों पर भारी हूं.....!!
हां दादा, मैं भू प्रबंध का पटवारी हूं....
हां , मैं सेटलमेंट पटवारी हूं.....
अधिकार गिरवी पड़े है राजस्व वालों पर...वर्ना मैं भी पावरफुल कर्मचारी हूं...
नदियां बना दूं रेगिस्तान में भी...सरकारी नक्शे वाला पटवारी हूं..
DILRMP की गाइडलाइन लिए, मॉडल तहसीलों के गांव छानता...
कभी एसओ, कभी एएसओ , कभी तहसीलदार की बात मानता...
बिना TA के, बिना DA के, बिना मुहर के....
बिना अधिकारों के, मैं ग्राम भूपरबंध अधिकारी हूं.....
हां मैं सेटलमेंट पटवारी हूं....
DPC बैठेगी अलग या राजस्व में मेरा ट्रांसफर होगा?
कोई कहता है निरीक्षक बनोगे तुम लोग 5 साल में,
कोई कहता है डिपार्टमेंट राजस्व में मर्ज होगा....
क्या सपने देखे थे बंधु, क्या बनके बैठे है हम...
ना साइन कर सकते आय प्रमाण पत्र पर,
ना परपत्र 4 को वेरिफाई कर सकते हम.....
17 सीसी का नोटिस लिए हाथ में,
कंपनी और राजस्व वालों के बीच फंसा लाचारी हूं....
हां मैं वही अधरझूल वाला पटवारी हूं....
हां मैं दैनिक डायरी वाला पटवारी हूं.....
हां मैं DGPS वाला पटवारी हूं....
हां मैं सीमाज्ञान वाला पटवारी हूं....
हां मैं अधिकारविहीन कर्मचारी हूं....
हां मैं तरमीम वाला पटवारी हूं!!
हां मैं बीस साला पटवारी हूं.....!!
हां मैं सेटलमेंट पटवारी हूं....
#settlememt #patwari #ShaRmaDeEpu #poetry #patwari #rajasthan #landSettlement