MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Sunday, 6 November 2022

आज का विचार


तुम्हें बस अपने असूलों से समझौता नही करना है,

कभी नहीं....

तुम्हे लड़ना सीखना है

अपने हक के लिए,

और

हक तभी जताया जाता है

जब आप उसके असल हकदार होने की योग्यता रखते हो....

......तो लड़ो,

खुद के बलबूते पर.....

अंत तक....

जबतक तुम पा ना लो...

लक्ष्य को....

साबित करो कि तुम योग्यता रखते हो .....

दिखाओ कि तुम आंखों में क्रांति रखते हो....

.....टूटना मत

जब तलक

वो आसमान झुक ना जाए...

2 comments:

  1. जोरदार दादा ।
    एक नजर से देखा तो लगा आप ने मुझ पे ही आज का सु विचार बना डाला ।वाह बॉस वाह

    ReplyDelete

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......