MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Tuesday, 21 June 2022

सब सच होने वाला है - motivational

 




ख्वाबों के परिंदे को मत बांध, 


उड़ जाने दे.....


बह जाने दे..........


इन पर लगाम लगाना ठीक नहीं है,


वरना ये मर जाएंगे.....


तड़फ तड़फ कर.......


तड़फना , तड़फाना ठीक नहीं है,


ये परिंदे भी तो हकदार है.....


उड़ान देखने के....

ये ख्वाब जो तुम बुन रहे हो,

मन ही मन,

ये सब सच होने है ..... एक दिन....

_

बस तुम आंखें खुली रखना.....

मंजिल पर निगाहें टिकाए रखना.....

एक परिंदा आएगा , संदेश लेकर 'कि'

......

" सब ठीक हो गया है"

#शर्मा_दीपू


1 comment:

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......