तूं ख्वाइशों में अपनी , उड़ान रख....
पैरों में जमीं , आंखों में आसमान रख...
दिलों में हौसला, खून में उबाल रख....
तूं ख्वाइशों में अपनी , उड़ान रख....
रख मंजिल पर निगाहें, उलझनों पर पांव रख...
मेहनत की ढाल से, दुश्मनों पर दांव रख....
मुश्किलों के दरयाव में, जज्बे की नांव रख...
लबों पर खामोशी, आंखों में तूफान रख...
तूं ख्वाइशों में अपनी , उड़ान रख....
रख बंदिशें थोथे सपनों पर, पैरों में औकात रख...
संभाल के रख हार को, जीत पर सौगात रख...
मुर्दों की भीड़ में, अपनी अलग पहचान रख....
लड़ खुद की कमजोरियों से, जज्बे में जान रख...
आंख रख दुश्मनों पे, दोस्तों पे कान रख....
तूं ख्वाइशों में अपनी , उड़ान रख.......
पैरों में जमीं , आंखों में आसमान रख...!!
#sharma_deepu
Nice 👍
ReplyDelete