जिंदगी की राहों पर, ख्वाब देखते चलो....!!
हिमालय पर नजर रखो,
मग़र जमीन देखते चलो
जिंदगी की राहों पर, ख्वाब देखते चलो....!!
डगर डगर मिलेगी, जिंदा जिंदा लाशें
कुछ को मारो ठोकरें
कुछ को जगाते चलो
जिंदगी की राहों पर, ख्वाब देखते चलो....!!
हमसफर की तलाश में रुको नहीं
झुको नहीं
मतलबी संसार मे मेरे लिये भी रुको नहीं
कर किनारे मुझे भी
तुम बढ़ते चलो और बढ़ते चलो
जिंदगी की राहों पर, ख्वाब देखते चलो....!!
रुकना तुझे है मंजिल पर.....
मंजिल से कम कुछ नहीं
जो साथ चले सम्मान करो,....
रोके तुम्हे तो एक काम करो
बस चलते चलो, चलते चलो.....
जिंदगी की राहों पर, ख्वाब देखते चलो....!!
#शर्मा_दीपू
Gorgeous
ReplyDelete