MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Thursday, 9 January 2020

सर्द रातें


अंगूरों का बना शरबती जाम हो जैसे,
किसी नवविवाहित जोड़े की पहली शाम हो जैसे...
ये यादें भी बरसों पुराने किसी कर्ज सी चुभती है....
ये सर्द रातें भी किसी दर्द सी चुभती है
ये सर्द रातें भी किसी दर्द सी.........!!
आँखों मे चुभा कांटा हो जैसे...
किसी मासूम की गाल पर चांटा हो जैसे...
ये खामोशियाँ भी किसी लाइलाज मर्ज़ सी चुभती है....!!
ये सर्द रातें भी किसी.....!!





No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......