MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Wednesday, 11 December 2019

फकीर

सुनो इस दुर्गम दुर्जन राह से कुछ फकीर गुजरें है,
कोई अनुचर ना आ पाए इस रस्ते पे भूल से भी कभी.
मिटा के पैरों के निसान गुजरें है....!!
सुनो इस दुर्गम दुर्जन राह से कुछ फकीर गुजरे है..!!
 कुछ तो रस्ते मे ही सिमट गए लहू
 होकर,
जो पा गए मंजिल सपनो की,
ये समझो की वो करके अहसान गुजरे है....

सुनो इस दुर्गम दुर्जन राह से कुछ फकीर गुजरे है..!!

आओ कुछ खूबियां दिखाता हूँ तुम्हें मेरे पथ की
रस्ते पे बिखरा लहू कह रहा है
जो भी गुजरें है इस राह से, नंगे पांव गुजरें है...!!
ये वोही रास्ता है जहां से  संत कबीर गुजरें है....!!
सुनो इस दुर्गम दुर्जन राह से कुछ फकीर गुजरें है...!!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......