MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Monday, 29 January 2024

अच्छा लगेगा

 तुम नजरें मिला लेना मुझसे 

अगर तुम सच में खुश हो बिछड़कर मुझसे ...

हम भी मुस्कुरा कर मिलेंगे तुम्हे हर गम छिपाकर, ये वादा है मेरा

और तो क्या खुशी होगी, मगर तुम्हे अच्छा लगेगा....!!


मरियम तुम याद कर लेना कभी मजबूरी में,

जब तन्हाई तुम्हें अंदर से जख्म देने लगे,

जब जिंदगी में तुम्हें सारे रास्ते बंद मिलने लगे..

हम आए या ना आए काम तुम्हारे, मगर तुम्हें अच्छा लगेगा...!!



एक सुकून मुझ में जिंदा रख देना मरियम,

मेरे ख्वाबों को ख़ाक होने से बचा लेना....

जलते मकाँ से और कुछ बचा ना सको कोई बात नही...

मेरी एक तस्वीर बचा लेना, तुम्हें अच्छा लगेगा....!!


एक हाथ थामने का वादा था तुम्हारा...

थक जाओ तो खुशी खुशी वादा तोड़ देना....

सफर के मुकाम पर पलट कर देखना...

मेरा मुस्कुराता चेहरा देखकर, तुम्हें अच्छा लगेगा......!!


4 comments:

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......