हमें बचपन से ही strong बना दिया जाता है...
हमें बड़ा लाड किया जाता है
बड़ा प्यार किया जाता है
गलतियों पर डांट दिया जाता है
कभी कभी हमें मार भी दिया जाता है...
फिर पुचकार दिया जाता है...
और कह दिया जाता है
तुम लड़के हो! ऐसे रोया थोड़ी ना जाता है...!!
थोड़े बड़े होते ही किताबों का बोझ डाल दिया जाता है
कामयाब होने का बोझ कंधों पर लाद दिया जाता है
हमारे सपनों को आंखों में कैद कर दिया जाता है
हमारी भावनाओं को अंदर ही मार दिया जाता है...
काबिलियत हमारे MARKS से जज कर ली जाती है
असफलता पर ताने मारे जाते है
सफलता पर 'किस्मत अच्छी थी' का टैग दे दिया जाता है.....
निराश होने पर कह दिया जाता है
तुम लड़के हो! ऐसे रोया थोड़ी ना जाता है...!!
ओकात हमारे कपड़ो से ही पहचान ली जाती जाती है
हमारी ताकत हमारी भुजाओं से नाप ली जाती है
हमारी खूबसूरती हमारी शक्ल से ही समझ ली जाती है
हमारे प्यार को पागलपन समझ लिया जाता है
अधूरे प्यार को 'कटवा लिया' का टैग दे दिया जाता है
हमारे हाथ मे सिगरेट थमा के कह दिया जाता है....
तुम लड़के हो! ऐसे रोया थोड़ी ना जाता है...!!
नोकरी लगने पर शादी करवा दी जाती है....
अनजान लड़की की मांग हमसे भरवा दी जाती है...
सपने पूरे करने से पहले गृहस्थी का बोझ डाल दिया जाता है...
पत्नी से प्यार करने पर जोरू का गुलाम कह दिया जाता है
रॉब दिखाने पर दहेज के केस कर दिया जाता है
इज्जत गंवाने के बाद कह दिया जाता है
तुम लड़के हो! ऐसे रोया थोड़ी ना जाता है...!!
शादी के बाद बच्चे पैदा करने दबाब डाल दिया जाता है...
बच्चे होने पर बाप होने का बोझ बढा दिया जाता है...
अपने सपने छोड़ ,बच्चों को संभालने की नसीयत दे दी जाती है
पैसा बचाने की जुगत सीखा दी जाती है....
जिंदगी सँवरने वाली ही होती है
की बाप का साया सिर से उठ जाता है
और लोग सान्त्वना देने आ जाते है
की यार.....
तुम लड़के हो! ऐसे रोया थोड़ी ना जाता है...!!
ये पंक्तियां #greeboo_नाम के एक लेखक की कविता के अवशेषों पर लिखी गई है....
वाह...... Gajjjjjjjbbbbbb
ReplyDeleteNice lines...
ReplyDeleteShandar
ReplyDeletewa kya bat h sahb🤟👍
ReplyDeleteWah kya baat h sm ji
ReplyDelete