MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Thursday, 19 May 2022

उठ खड़ा हो....लगा मस्तक पर लहू

 


उठ खड़ा हो....लगा मस्तक पर लहू...

ललकार तूफान को...

भाल पर लगा ले लाल....

जा भिड़ जा समंदर से....

 खड़ा हो सामने खोल भुजाएं...

ये तूफान तुमसे होकर गुजरना नही चाहिए....

ये सिर इन साहिलों के आगे झुकना नहीं चाहिए....!!

उठ खड़ा हो....लगा मस्तक पर लहू...

काट दे नसें, अपने ठंडे खून की....

उबलेगा ये रक्त भी, भर मुट्ठी गर्म धूल की....

भैड़ियो के झुंड पर , दहाड़ किसी सिंघराज सा....

आसमान चीरती किसी बिजली की आवाज सा....

आवाज दे आगाज का, की ये सिलसिला रुकना नहीं चाहिए....

धरा पर से बरसों तक लहू का लाल रंग उतरना नहीं चाहिए

ये सिर इन साहिलों के आगे झुकना नहीं चाहिए....!!

उठ खड़ा हो....लगा मस्तक पर लहू...

जा भिड़ जा समंदर से.....

ये तूफान तुम्हारे अंदर से होकर गुजरना नहीं चाहिए....!!

#शर्मा_दीपू #sharmadeepu



No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......