MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Saturday, 27 November 2021

मलहम

 उस रात किसी अपने ने मेरी नब्ज टटोली थी...

रहबर .....मैं सरोकार हुआ किसी मलहम से

मलहम ने मलहम से ही मेरी परतें खोली थी....

उस रात किसी अपने ने मेरी नब्ज टटोली थी....!!

रजरंजित इस आईने में चेहरा कोई उभरा था

फूंको से कोसिस हुई, मगर धूल गहरा था....

इंतजार हुआ पल दो पल का...

फिर पलट कर चलते बने

बिखर ना जाये ये शख्स, गर्द हटाने से

रहबर उसने शायद इसीलिए....धूल आईने पर ही छोड़ी थी..।।

उस रात किसी अपने ने मेरी नब्ज टटोली थी...

रहबर .....मैं सरोकार हुआ था किसी मलहम से

मलहम ने मलहम से ही मेरी परतें खोली थी....

उस रात किसी अपने ने मेरी नब्ज टटोली थी....!!


#ShaRma_DeEpu

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......