आज का शब्द - आजादी
आजादी - समस्त बंधनों को तोड़ने वाला घेरा जो व्यक्ति की सुरक्षा हेतु उसके चारों तरफ वृताकार परिधि में साथ साथ चलता है ।
आजादी की भी कुछ सीमाये होती है , आजादी तब तक आजादी है जब तक यह सुरक्षा रूपी घेरा दूसरे व्यक्ति के आजादी रूपी घेरे का हनन ना करे।
आजादी अधिकार, धर्म , कर्तव्य और निर्भरताओं का बना एक जाल है ।
इसलिए मनुष्य को अपनी आजादी की सीमाओं को भली भांति समझना आवश्यक है ,
आजादी एक हथियार है जिसका उपयोग केवल सुरक्षा हेतु किया जाना आवश्यक है ।
No comments:
Post a Comment