आज का शब्द
'संयम'
मनोद्वेग से उत्पन्न क्षणिक क्रोध, भय अथवा विकार को आंतरिक मनः शक्ति के प्रभाव शमन अथवा दमन कर देने की शक्ति संयम कहलाती है।
संयम और कायरता के मध्य एक महीन रेखा होती है
जहां संयम एक सद्गुण है वहीं कायरता एक अवगुण है।
जहां संयम केवल तिव्र प्रतिक्रिया का दमन है वहीं कायरता प्रतिक्रिया का दमन है!
संयम क्रिया अथवा प्रतिक्रिया के लिए वक्त का बंध लगाता है
संयम आगामी रणनीति के लिए अवसर निर्धारक तत्व है।
संयम शांति का मूल है। संयम गलतियों को न्यून करता है!
निर्णय निर्माण की प्रकिया में सदैव संयम का परिचय दिया जाना आवश्यक है