MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Monday, 8 October 2018

प्रार्थना

ए मौला ,
मेरी दुआ कबूल करना,
की जिस दुआ में मेरा स्वार्थ अखरता हो, वो दुआ कबूल ना करना.....💐💐
ऐ खुदा,
मुझ पर रहम करना,
और तब तक ही रहम करना, जब तक मैं दूसरों पर रहम करता रहूं...💐💐
हे भगवान
मेरी गलतियां माफ करना, और तब तक करना जब तक मैं दूसरों की गलतियां माफ करता रहूं...💐💐
और हे ईश्वर आपसे अंतिम विनती है,
की मुझे उस वक्त साहस देना, जब मुझे उसकी सबसे अधिक जरूरत हो

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......