MY WEBSITE

http://sharmadeepu.in/

Monday, 17 July 2023

एक साल - AS a patwari

 क्या हाल पटवारी जी??.... अब तो एक साल हो गया....

क्या हाल भूमापक जी??.....चेहरा क्यों लाल हो गया.....??

एक साल में फीलिंग सी मर गई🤣....ऐसा क्यों कहते हो...??

मॉडल तहसीलों में जाकर भी, ठल्ले क्यों रहते हो🤣....??

सच बताना , भू प्रबंध के भावी निरीक्षकों ......समय पर तनख्वाह कभी आई है🤣????

13000 की दिहाड़ी कभी....पहली तारीख को पाई है🤣...???

वैसे कुछ भी कहो, इस विभाग में मजा बहुत आता है.....

एक बार जो छोड़ के गया, वो वापिस आने को तरस जाता है....

कितने ही बन गए VDO, कितने ही अध्यापकों के जाने की बारी है.....

कितनों की ही EO/RO,SI,पीटीआई और RAS में जाने की तैयारी है.......

कुछ बैठे है मेरे जैसे, डीपीसी भरोसे.....कुछ की अगली पटवारी भर्ती की तैयारी है....🤣🤣🤣🤣

चलो छोड़ो भी, जाने भी दो.....ये बताओ....साल कैसा बीता है...??

भू प्रबंध के भू मापको , नोकरी लग के गढ़ किस - किसने जीता है🤣🤣??

एक साल ........राजस्थान सरकार के सेवार्थ

एक साल.......सेटलमेंट के सेवार्थ....

एक साल पूर्ण


4 comments:

Popular Posts

Featured Post

Click Bitz - अधूरी दवात

लिख लिख कलम भी तोड़ी मैंने, बात शब्दों की डोर से पिरोई मैंने। कोरा कागज और लहू का कतरा, बस यही एक अधूरी दवात छोड़ी मैंने.....!! ......